प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ में आज होगी अखरोटों की बारिश

जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिले के बैजनाथ नामक खूबसूरत जगह पर स्थित प्रसिद्ध भगवान शिव मंदिर में 10 नवम्बर की शाम की आरती के बाद बैकुंठ चौदस पर सैंकड़ों अखरोटों की बारिश की जाएगी. शिव मंदिर बैजनाथ की सहायक आयुक्त एवं एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि इस बार के आयोजन के लिए विशेष प्रबन्ध किए गए हैं.

मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी

शिव मंदिर के पुजारी धर्मेन्द्र शर्मा व सुरेन्द्र आचार्य ने बताया कि शंखासुर नामक राक्षस ने एक बार देवताओं का राजपाट छीन लिया था जिसके बाद देवताओं ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की इस राक्षस से हमें बचाया जाए.

भगवान विष्णु ने लिया था मत्स्यावतार

देवताओं की प्रार्थना पर भगवन विष्णु ने एक मछली का रूप धारण करके समुद्र में वेदों के जीव मन्त्रों की रक्षा की तथा शंखासुर का वध करके देवताओं का राजपाट वापस लौटाया था. उसी दिन से इस मंदिर में अखरोटों की बारिश होती है.

इस बार है विशेष प्रबन्ध

शिव मंदिर बैजनाथ की सहायक आयुक्त एवं एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि इस बार के आयोजन के लिए विशेष प्रबन्ध किए गए हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।