जोगिन्दरनगर : देवभूमि हिमाचल में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बर्फ से गुलज़ार हो गए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मानो किसी ने इस धरा पर सफेद चादर बिछा दी हो. बर्फ के दीदार करने सैलानी भारी संख्या में पहुँचने शुरू हो गए हैं और बर्फ में जमकर मस्ती कर रहे हैं.वहीँ धौलाधार और चौहारघाटी में भी जमकर बर्फबारी और रुक -रुक कर बारिश का दौर सुबह से शाम तक ज़ारी है. समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर है.
हाटु पीक
नारकंडा के समीप प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हाटु पीक पर शुक्रवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. यहाँ की पहाडियों पर दो इंच बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.
कमलोड़ी पीक
इसके अलावा नारकंडा की देरठू और मतियाना की कमलोड़ी पीक पर भी हल्की बर्फबारी दर्ज़ की गई है. शीत लहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं.
तापमान में भारी गिरावट
निचले क्षेत्रों में ज़ारी बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है. इस वर्ष होटल कारोबारियों को बर्फबारी से अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है.
मनाली
मनाली के आसपास के इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हुई है. रोहतांग पास,गुलाबा और मढ़ी के अलावा सोलंग वैली में भी ताज़ा बर्फबारी हुई है.