हिम टाइम्स।। अब, जिला बिलासपुर के कुननू गांव में मादा तेंदुए को मारकर उसका सिर और पंजे काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। तेंदुए को करीब 20 दिन पहले मारा गया है। इस बात का पता तब चला, जब बच्चों ने एसीसी डेंजर जोन वाले इलाके में मृत तेंदुए के होने की बात कही।
लोगों ने इसकी सूचना पंजगाईं पंचायत प्रधान सुशील शर्मा को दी। उन्होंने वन खंड अधिकारी सतपाल को घटना के बारे में बताया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि तेंदुए का सिर और पंजे गायब थे। इसके बाद बरमाणा थाना में सूचना दी गई। वन विभाग और पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।