इस कला में माहिर हैं टिकरू के सुरेश राय

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत टिकरू पंचायत के 51 वर्षीय सुरेश राय (पुत्र स्वर्गीय प्रेम दास राय जिला मंडी हिमाचल प्रदेश) कला और पेंटिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं. सुरेश राय का कहना है कि कला के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा है. उन्होंनें बताया कि सन1985 में पंचायतों की तरफ से नलवाड़ मेले में करवाए गये जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था. उसके पश्चात 12 जनवरी 1985 में ही शिमला के गेयटी थिएटर में हुए राज्यस्तरीय कला प्रतियोगिता में भी उन्होंनें भाग लिया था.

इसके पश्चात उन्होंनें अपने कार्य को गति दी. सुरेश राय मूर्तियों की भी अच्छी पेंटिंग बना लेते हैं. अब सुरेश के पश्चात कई पंचायतों के साइन बोर्ड बनाने व अन्य लिखावट के कार्य का अनुबंध हो चुका है. सुरेश का कहना है कि यह कला उनके रोजगार का एकमात्र साधन है तथा इससे उन्हें परिवार चलाने हेतु आर्थिक सहायता भी मिल जाती है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।