आस्ट्रिया की स्टेफनी को भाया टिकरू का नरेंद्र

प्यार किसी सीमा का मोहताज नहीं. जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत टिकरू पंचायत के भजकैड़ा गाँव के नरेंद्र राणा और आस्ट्रिया की स्टेफनी अल्बर (stefanie alber) की यह प्रेम कहानी यही दास्ताँ बयाँ करती है. नरेंद्र राणा गोवा के एक होटल में नौकरी करता था. आस्ट्रिया की स्टेफनी यहां पर्यटक के रूप में आई थी. सन 2011 में वहीं होटल में दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात दोस्ती और बाद में प्यार में बदल गई. सन अप्रैल 2012 में दोनों ने जोगिन्दरनगर में शादी कर ली.

nrender-and-stafini

नरेन्द्र के टिकरू स्थित घर में  धूमधाम से शादी का जश्न मनाया गया. वीजा की समस्या की वजह से दुल्हन स्टेफनी इस जश्न में शामिल नहीं हो पाई थी. सन 2013 में इनके घर पुत्र लियन पैदा हुआ. सन 2014 में दूसरा पुत्र रोहण पैदा हुआ.

अभी पिछले दिनों सन 2016 में उनके अभिभावकों यानी समधी और समधिनो की मिलनी हुई. राणा की सास टरोड अल्बर और ससुर  हर्बट अलबर नरेंद्र के गाँव आये. घर में मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस प्यार और गर्मजोशी को महसूस कर राणा के सास-ससुर भावुक हो गये. नरेन्द्र के ससुर टरोड अल्बर आस्ट्रिया में व्यवसायी हैं.

narender-mother-and-father-in-law

नरेन्द्र और उसका परिवार आजकल भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रहा है. राणा की पत्नी स्टेफनी बाइक चलाने का शौक रखती है और अक्सर जोगिन्दर-नगर की सड़कों पर बाइक चलाते हुए निकलती है जिसे देखकर यहाँ के निवासी आश्चर्य-चकित देखते रह जाते है. स्टेफनी यहाँ अपने परिवार के साथ बहुत खुश है और अपना ज्यादा से ज्यादा समय यहाँ गुजारना चाहती है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।