जोगिन्दरनगर : मंडी-पठानकोट हाइवे की खस्ताहाल सड़क को सुधारने का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने शुरू कर दिया है। जोगिन्दरनगर के तहत सुक्काबाग से पद्धर तक अनुमानित 17 करोड़ खर्च किए जाएँगे।
सड़क भी होगी चौड़ी
जोगिन्दरनगर के ढेलु,टोबड़ी,गुम्मा,उरला में सड़क किनारे वर्म को भरकर हाइवे को चौड़ा भी किया जाएगा। करीब 30 किलोमीटर सड़क की टारिंग का कार्य भी निजी ठेकेदार के माध्यम से शुरू हो गया है.
क्या कहते हैं ठेकेदार
शनिवार को जोगिन्दरनगर के नजदीकी क्षेत्र पातकु में एनएचआई के अधिकृत ठेकेदार ने मंडी-पठानकोट हाइवे की सड़क की चौड़ाई को लेकर क्षतिग्रस्त हो चुके पेबर को उखाड़कर इसके सुधार का कार्य शुरू कर दिया।
मशीनरी व मजदूर तैनात
इसके अलावा चौंतड़ा और सुक्काबाग में भी हाईवे की दशा सुधरने के लिए मशीनरी व मजदूर तैनात कर दिए हैं. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मंडी -पठानकोट हाईवे पर पहले घट्टा से सुक्काबाग तक टारिंग का कार्य किया जा चुका है।
17 करोड़ होंगे व्यय
उरला और पद्धर के बीच भी करीब 10 किलोमीटर सड़क के सुधारने का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है। अब विधानसभा क्षेत्र जोगिन्दरनगर के सुक्काबाग से पद्धर तक अनुमानित 17 करोड़ की धनराशि सड़क सुधर के कार्य पर खर्च की जा रही है।
वाहन चालक झेलते हैं दिक्कतें
बता दें कि घट्टा से घटासनी और कोटरोपी तक सड़क की हालत ठीक नहीं है। जिससे सभी वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। वहीँ सड़क सुधर का कार्य शुरू न होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग के खिलाफ भी वाहन चालकों में रोष व्याप्त था। अब वाहन चालकों का सफर बेहद सुगम और सुरक्षित होगा।
क्या कहते हैं साईट इंजीनियर साहिल
एनएचआई के साईट इंजीनियर पालमपुर साहिल जोशी ने बताया कि सुक्काबाग से पद्धर तक मंडी-पठानकोट हाईवे की सड़क को सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सड़क किनारे वर्म को सुधर कर हाईवे की सड़क की चौड़ाई भी की जाएगी ताकि दोनों दिशाओं से वाहनों की आवाजाही सुगम और सुरक्षित रहे. करीब 30 किलोमीटर सड़क की टारिंग का कार्य भी एनएचआई द्वारा करवाया जाएगा।