हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश, हिमपात, तूफान और बिजली कड़कने से वाहन यातायात, बिजली, पानी की आपूर्ति और संचार सेवाएं बाधित होने से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन लाहुल-स्पीति धुंधी के अनुसार साउथ पोर्टल के आसपास के क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है और साउथ पोर्टल से लेकर सोलंगनाला तक की सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है।
रोहतांग दर्रा, लेडी ऑफ केलांग, सेवन सिस्टर्स हिल्स, साचपास, मणिमहेश, धौलाधार रेंज और किन्नर कैलाश पर्वतमाला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।
शिमला और इसके आसपास के इलाकों सहित पर्यटक रिसॉर्ट कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, धामी और जुब्बरहाटी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया, जिससे ज्यादातर जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बादल छाए रहने और खराब मौसम की स्थिति रविवार तक जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है और कुछ जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया है।
विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तेज रफ्तार हवाएं राज्य में बिजली आपूर्ति को बाधित कर सकती हैं। सिरमौर, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली कडक़ने और ते•ा हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बारिश से फलस बर्बाद
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अरसे बाद हुई बारिश किसानों पर कहर बनकर बरसी है, दरअसल बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने किसानों की करीब 40 फीसदी फसल तबाह कर दी है।
किन्नौर में एचआरटीसी बस पलटी, यात्री सुरक्षित
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों का स्किट होने की घटनाएं देखी गईं।
शनिवार सुबह समदो से रिकांगपिओ आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो की बस (एचपी 25-5384) नाको नामक स्थान पर मंदिर के पास एनएच सडक़ मार्ग पर बर्फ में स्किट होने से पलट गई।
गनीमत रही कि बस में सवार चालक-परिचालक सहित करीब 12 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना में एक महिला को मामूली चोट लगना बताया जा रहा है।
परिवहन निगम रिकांगपिओ के अनुसार निगम की बस शनिवार सुबह समदो से रिकांगपिओ आ रही थी कि करीब साढ़े आठ बजे नाको के पास स्किट होने से सडक़ पर पलट गई।
जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर
जोगिन्दरनगर क्षेत्र में लगातार बारिश और तूफ़ान होने से रविवार को शीतलहर है। मार्च के अंत में हो रही बारिश फसलों के लिए नुकसान दायक है। वहीँ धौलाधार,बिलिंग व चौहार घाटी की चोटियों में हिमपात होने से शीतलहर बढ़ गई है।