जोगिन्दरनगर : समूचे हिमाचल सहित मौसम ने करवट बदली है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले दो दिनों तक बारिश के साथ बर्फबारी की सम्भावना है. वहीं सोमवार को ऊंची चोटियों में हिमपात के साथ -साथ निचले क्षेत्रों में बारिश ने दस्तक दे दी है जिससे क्षेत्र के किसान और बागवानों के चेहरे पर खुशियाँ लौट आई है. जोगिन्दरनगर में भी सोमवार को दिनभर रुक -रुक कर हल्की बारिश होती रही तथा शाम से बारिश लगातार ज़ारी है जिससे शीतलहर बढ़ गई है.
किसान हुए खुश
बारिश की बेरुखी से जोगिन्दरनगर क्षेत्र के किसान भी चिंतित थे. सोमवार को शुरू हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर ख़ुशी ला दी है. अभी तक कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल बोई नहीं गई है. यह बारिश गेहूं, जौ, आलू मटर, गोभी आदि फसलों के लिए रामबाण साबित होगी.
ऊंचे क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी
मौसम के करवट बदलते ही जहाँ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम ज़ारी है. जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही. शाम से बारिश का क्रम लगातार ज़ारी है जिससे क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है.