हिमाचल में आज लोगों के लिए काला सोमवार रहा। सुबह से ही कई जिलों में हादसे होते रहे। जिसमें कई लोगों को दर्दनाक मौत मिली। प्रदेश में 4 बड़े हादसे हुए। जिनमें मरने वाले लोगों की संख्या 14 रही। कुल्लू, रामपुर, सुंदरनगर में हुए बड़े हादसों में कुल 14 लोगों की जान चली गई.
स्कूल वैन पलटने से छात्र की मौत
कुल्लू की थाटीबीड़ घाटी में एक स्कूल वैन के पलटने से एक 5 साल के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कई बच्चे घायल हुए। हादसा बंजार से 15 किलोमीटर दूर उस समय हुआ जब सोमवार सुबह के समय बच्चे वैन (49-A-1180) में बैठकर स्कूल के लिए आ रहे थे। रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर वैन सड़क से नीचे पलट गई।
कार पर चट्टान गिरने से 6 की मौत
रामपुर में चलती कार पर चट्टान गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा रामपुर के पास निरमंड रोड पर सतलुज नदी के दाईं ओर हुआ। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। कार पर चट्टान गिरने से 6 की मौत
टैम्पो ट्रैवलर पलटने से 6 की मौत
सुंदरनगर के कांगू के पास टैंपो ट्रैवलर के पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गये.
कार -ट्रक दुर्घटना में बच्ची की मौत
कुल्लू जिला के रामशीला गैमन पुल के पास एक ट्रक से कार टकरा गई, जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।