शाबाश ! इस बेटी ने मोबाइल लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल

जोगिन्दरनगर : ईमानदारी आज भी जिंदा है इसकी मिसाल जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत भराड़ू क्षेत्र में देखने को मिली है । अदीक्षु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू की छात्रा है। बेटी की ईमानदारी के लिए उसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है।

ईमानदारी की मिसाल कायम करने के लिए इस बेटी की हर ओर हो रही प्रशंसा

हुआ यूँ कि पिछले हफ्ते अनिल कुमार गांव भौंरा का 25000 रुपए का मोबाइल हार के पास स्कूटी चलाते हुए जेब से निकल गया ।

इस दौरान यह मोबाइल अदीक्षु वर्मा को मिला । अदीक्षु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू में बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। इस बेटी ने मोबाइल में सेव फोटो और नंबर से पहचान करके मालिक की माता जी से संपर्क साधा फिर मालिक तक पहुँचाया।

बेटी के इस नेक कार्य के लिए अनिल के परिवार ने इस बेटी का हार्दिक आभार जताया है तथा इस बेटी की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।