जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र डोहग की दो प्रशिक्षुओं सुरभि और शबनम ने सीटीएस परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बेटियों के इस प्रदर्शन से औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र डोहग सहित समस्त जोगिन्दरनगर में ख़ुशी की लहर है।

प्रधानाचार्या ने बताया
संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती नवीन कुमारी ने बताया कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण सुंदरनगर तथा तकनीकी शिक्षा बोर्ड सीटीएस परीक्षाओं 2022-24 एवं 2023-24 की प्रदेश स्तर की टॉपर्स की सूची ज़ारी की गई है।
21 हज़ार मिलेगी इनाम की राशि
इसमें जोगिन्दरनगर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र डोहग की सुरभि शर्मा पुत्री सतीश शर्मा ने कास्मैटोलॉजी ट्रेड जबकि शबनम ठाकुर तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव व निदेशक द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले प्रशिक्षुओं के लिए 17 सितम्बर को सुन्दरनगर में आयोजित होने वाले समारोह में अपनी 21 हजार रूपये की इनाम राशि पाएंगी।
इन बेटियों ने भी बढ़ाया मान
इसके अलावा आँचल पुत्री ज्ञान चंद ड्रेस मेकिंग में सिल्वर मैडल व 11 हज़ार तथा नेहा पुत्री पूर्ण चंद ने कास्मैटोलॉजी ट्रेड में सिल्वर मैडल के साथ दूसरा स्थान व 11 हजार व नीमा देवी ने एसओटी एम्ब्रायडरी ट्रेड में ब्रान्ज़ मैडल के साथ तीसरा स्थान व 5500 रूपये की इनाम राशि अपने नाम की है।
प्रधानाचार्या ने दी बधाई
प्रधानाचार्या ने बताया कि बेटियों की इस उपलब्धि से संस्थान के लिए ख़ुशी की बात है। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्टाफ सहित बेटियों को बधाई दी है।