हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट हुआ ज़ारी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 13 और 14 सितम्बर को 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीँ प्रदेश में 12 से 14 सितंबर तक तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 11 से 12 सितंबर और 15 से 17 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

इसके अलावा 13 और 14 सितंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 13 और 14 सितंबर 2025 को कई स्थानों पर एक या दो बार भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौ

सम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। उसके बाद अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कई जगहों पर भारी बारिश देखी गई।

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मंडी जिला के बलदवाड़ा में सात मिली मीटर, मुरारी देवी में छह मिली मीटर, मंडी के गोहर में तीन मिली मीटर बारिश और हमीरपुर जिला के भराड़ी में छह मिली मीटर, बिलासपुर जिला के नैना देवी में चार मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने 12 को गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 13 सितंबर को प्रदेश के नौ जिलों जिसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश और चंबा, शिमला, सोलन में गर्जन के साथ बिजली गिरने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 14 सितंबर को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में भारी बारिश और कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिला में अलग-अलग जगहों पर गर्जन के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है।