हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर बदलाव आएगा। तीन से पांच मई को राज्य में बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने दस जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मैदानी एवं मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में तीन व चार मई को अंधड़ के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। पांच मई को गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चार दिन राज्य का मौसम प्रभावित रहेगा।
इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की भी आशंका है। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के तहत आने वाले दस जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में तीन व चार मई को बिजली गिरने व तेज ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से हवाएं चलने का भी अंदेशा है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान राजगढ़ में 45, शिलारू में 12, ठियोग व जोगेंद्रनगर में 10-10, कुफरी में 8, गोहर में 7, शिमला में 6, चौपाल व कल्पा में 2-2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
अधिकतम तापमान
शिमला 25.9, सुंदरनगर 35.8, भुंतर 34, कल्पा 24.5, धर्मशाला 34.8, ऊना 39.4, नाहन 32.9, केलांग 23.2, पालमपुर 30.2, सोलन 35.5, मनाली 27.2, कांगड़ा 35.6, मंडी 35.7, बिलासपुर 36.5, हमीरपुर 35.5, चंबा 33.8, जुब्बड़हट्टी 30.2 डिग्री