दूसरे टैंक में डाला जाए व्यर्थ बह रहा पानी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत में मुहाल बनौण में जगैहड़ा,बनौण और डलाणा गाँवों को कुटिया नाला से पेयजल आपूर्ति की जा रही है लेकिन बाबा कुटिया के पास बने टैंक से पानी ओवर फ्लो होकर व्यर्थ बह रहा है.  इस बारे मुहाल बनौण का प्रतिनिधिमंडल बल्ह पंचायत के प्रधान विनीत जम्वाल की अध्यक्षता में जलशक्ति विभाग चौंतड़ा के अधिशाषी अभियंता से मिला और इस बारे एक ज्ञापन सौंपा.

मुहाल बनौण के लोगों की मांग है कि इस टैंक से ओवर हो रहे पानी को एक और पाइप के द्वारा लौण गाँव में बने अगले टैंक में डाला जाए जिससे बनौण और डलाणा के गाँव वासियों को पेयजल की आपूर्ति हो सके. अधिशाषी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

उधर गांववासियों का कहना है की गर्मी के दिनों में उन्हें पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ता है. अगर व्यर्थ बह रहे पानी को टैंक में डाल दिया जाए तो यह समस्या हल हो जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में मुहाल बनौण के वार्ड सदस्य रूप चंद,डलाणा वार्ड सदस्या सुमी देवी के अलावा विशाल ठाकुर,प्रधान विनीत जम्वाल,उपप्रधान प्रेम सिंह आदि शामिल थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।