जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में वीरवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रवक्ता ने दी जानकारी
निर्वाचन विभाग के आदेश अनुसार स्वीप कार्यक्रम अधिकारी व राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता सुभाष चंद ने शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
50 अभिभावकों ने लिया भाग
प्रवक्ता सुभाष चंद ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 50 अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया इसमें लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इन्हें मिलेगी घर से वोट डालने की सुविधा
प्रवक्ता सुभाष चंद ने जानकारी दी कि 85 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। उन्होंनें बताया कि ये लोग घर से ही वोट डाल सकेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्य कमलेश ठाकुर ने भी मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हिंदी की प्रवक्ता अनीता शर्मा, इतिहास की प्रवक्ता बबीता, अर्थशाश्त्र के प्रवक्ता मनोज, अंग्रेजी के प्रवक्ता रविंद्र,गणित के प्रवक्ता वीरेंद्र, व मीडिया प्रभारी अजय कुमार टीजीटी भी मौजूद रहे