धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो गया है। बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। बोर्ड का दावा है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले घोषित कर दिया जाएगा।
डिजीलॉकर पर उपलब्ध होगी डिटेल्ड मार्कशीट
इसके अलावा रिजल्ट घोषित होने के 24 घंटे के भीतर 12वीं के परीक्षार्थियों की डिटेल्ड मार्कशीट डिजीलॉकर पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके अलावा 10वीं कक्षा का परिणाम, उसके उपरांत एसओएस का 8वीं, 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 10 मई से पहले घोषित कर दिया जाएगा।
इसके अलावा वर्ष 2023 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले स्टूडैंट्स की डिटेल्ड मार्कशीट डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवा दी गई है।
यह भी रहेगी सुविधा
वर्ष 2024 से 10वीं व 12वीं कक्षाओं के स्टूडैंट्स की डीएमसी, माइग्रेशन सर्टीफिकेट और पासिंग सर्टीफिकेट डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
बोर्ड ने पिछले 10 साल के 10वीं व 12वीं के पासआऊट विद्यार्थियों का डाटा भी डिजिलॉकर में उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इतने विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हुई थीं, जोकि 21 मार्च को संपन्न हो गई हैं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से आरंभ हुई थीं, जोकि 28 मार्च को संपन्न हो गई थीं।
नियमित 10वीं में 91183 व नियमित 12वीं में 85484 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं एसओएस 8वीं में 384, एसओएस 10वीं में 2055 और एसओएस 12वीं में 6812 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
क्या कहते हैं बोर्ड के सचिव
उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले घोषित कर दिया जाएगा।