हिमाचल में 3 दिन तक आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट ज़ारी

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा, लेकिन शुक्रवार से 3 दिनों के लिए आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि, बारिश व हिमपात का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

होगी बर्फ़बारी

इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं। 29 व 30 अप्रैल को भी मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा/बर्फबारी की संभावनाएं हैं, जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे। मौसम के ठंडक भरे रहने के कारण अभी तक हीट वेव का कोई अलर्ट नहीं रहेगा।

यहाँ हुई बारिश

बुधवार को यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित अधिकांश हिस्सों में धूप खिली, लेकिन भुंतर, कल्पा व मनाली में हल्की बारिश हुई है। जबकि राज्य में पिछले 24 धंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।

कहाँ कितनी बारिश

इसमें सुजानपुर टिहरा में 25.5, पालमपुर में 17.4, जोगिंद्रनगर में 7, बैजनाथ में 6, देहरागोपीपुर में 3.2, मनाली में 3, कुफरी में 2.8, भरमौर, हमीरपुर, डल्हौजी में 2-2, नारकंडा में 1.5, शिलारू में 1.2,

भुंतर व सैंज में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान ऊना में 36 डिग्री, शिमला में 22.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान केलांग में 2.2 डिग्री व शिमला में 11 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।