जोगिन्दरनगर : एएनटीएफ (नारकोटिक्स) कुल्लू की एक टीम ने बीती शाम जोगिन्दरनगर के समीप छपरोट सड़क मार्ग पर सियुरी के समीप दो युवकों से एक किलो 188 ग्राम चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की एक टीम ने इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान सियूरी में मौजूद थे तो पैदल आ रहे दो व्यक्तियों को सियूरी पुल पर पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ के दौरान घबराए व्यक्तियों के हाथ में पकड़े थैले के तलाशी ली।
तो उसमें पुलिस ने 1 किलो 188 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों की पहचान काहन सिंह 35 वर्षीय पुत्र अमर सिंह गांव घरौण गुम्मा तथा नागेंद्र सिंह 22 वर्षीय पुत्र सुखदेव सिंह गांव छपरोट बस्सी जिला मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएनटीएफ डीएसपी कुल्लू हेम राज वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच चल रही है।