शहीद प्रताप सिंह के पिता के निधन पर टिकरू स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत शहीद प्रताप सिंह जिनके नाम पर हाल ही में टिकरू स्कूल का नामकरण किया गया है के पिताजी का शुक्रवार रात को निधन हो गया। गंगा राम जी कुछ समय से बीमार चल रहे थे तथा 96 वर्ष के थे।

दो मिनट का मौन रखते स्कूली बच्चे

गंगा राम जी की पार्थिव देह का बैंड बाजे के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।  शनिवार को रणा खड्ड में उनके पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई। इस अवसर पर शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में समस्त स्टाफ व बच्चों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।

स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

उधर स्कूल में शनिवार को कक्षा छठी से लेकर ग्याहरवीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सुनाया गया। परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा के अनुसार विद्यार्थियों ने निम्न प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा छठी में

रिदिमा पुत्री राकेश कुमार ने 94.75 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान,तानिक्षा पुत्री मदन लाल ने 92.72 अंक लेकर दूसरा स्थान व सेजल पुत्री संतोष कुमार ने 88.91 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बोर्ड कक्षा नवम में

प्रिया पुत्री पंजाब सिंह ने 81.14 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान,सक्षम पुत्र रमेश चंद ने भी 81.14 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान,शिवम् पुत्र कबीर दास ने 78.28 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान व सुहानी पुत्री सुभाष चंद ने 73.28 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बोर्ड कक्षा ग्याहरवीं में

अनीस पुत्र राजेश कुमार ने 72 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान,स्वीटी पुत्री कबीर दास ने 71 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान व अनुराग पुत्र बलबीर सिंह ने 69.40 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने सभी बच्चों को इस परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

परिणाम सुनाती विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा स्कूली बच्चे व अध्यापक

आम सभा का हुआ आयोजन

इस अवसर पर स्कूल में आम सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें गत कार्यवाही की अभिपुष्टि की गई व अभिभावकों के साथ विद्यालय की योजना बारे चर्चा की।

इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता सुभाष चंद व अर्थशास्त्र के प्रवक्ता मनोज कुमार के अलावा डीपीई विक्रम ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।

उधर इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों के परिणाम बारे कक्षा इंचार्ज से जानकारी हासिल की।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।