लोकसभा चुनाव को लेकर खुफिया एंजेसियां अलर्ट, बार्डर पर कड़ा पहरा

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला सोलन व सिरमौर में बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

चुनाव के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है, वहीं शराब सहित नशीले पदार्थों की तस्करी पर भी पुलिस नकेल कसेगी।

लोकसभा चुनावों में जिला के बॉर्डर एरिया में पुलिस बल की तैनाती के लिए एक विशेष प्लान तैयार किया है और ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां अब पुलिस का पहरा बढ़ जाएगा तो वहीं सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से भी शिमला पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी। इसके अलावा जिलाभर में जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी हैं, उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इनकी गिरफ्तारियों के लिए सभी थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा सभी उद्घोषित अपराधियों की लिस्ट भी शिमला पुलिस की ओर से तैयार की जा रही है।

तीनों जिलों सिरमौर सोलन और शिमला में 22 बोटलिंग प्लांट्स है, जो कि ज्यादातर अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थित है ।

तीन राज्यों के सीएम के साथ बनाई रणनीति

डीजीपी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को भी चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय रहते जानकारी मिल सके। चुनाव करवाना एक चुनौती है, लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

लगातार बॉर्डर निगरानी को लेकर बैठक की जा रही है, जिसमें अब तक उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के सीएस के साथ बैठक की जा चुकी है, ताकि बोर्डरों पर नजर रखी जाए।

प्रदेश की सीमाओं पर बढ़ाया पुलिस का पहरा

चुनाव के दौरान शराब प्लांट, शराब दुकानों और खनन को लेकर पुलिस फोर्स तैनात की जा चुकी है। दूसरी तरफ इंटर बॉर्डर और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, ताकि ड्रग्स और शराब तस्करी पर नजर रखी जाए।

जिला में चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है या वो कोई शिकायत देना चाहता है तो, उसको लेकर जिला के एएसपी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो इन सब चीजों पर नजर बनाए रखेंगे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।