जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा और कांग्रेस में आमने सामने टक्कर नहीं है बल्कि तिकोना मुकाबला होने जा रहा है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल ठाकुर पर भरोसा जताया है तो भाजपा ने विधायक प्रकाश राणा को चुनावी दंगल में उतारा है.
यहाँ कांग्रेस के असंतुष्ट संजीव भंडारी ज्यादा डेंट तो कांग्रेस को ही डालेंगे. जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में अबसे अधिक 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. एक लाख से अधिक मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी के रविन्द्र पाल सिंह,राष्ट्रीय लोकनीति के प्रत्याशी मेहर चंद,कमुनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के कुशाल भारद्वाज,राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कमल कान्त और निर्दलीय संजीव भंडारी,बाबा लाल गिरी,सुरेन्द्र सिंह व कुलभूषण चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
हालांकि जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र से गुलाब सिंह ठाकुर को छोड़कर कोई विधायक लगातार दूसरी बार जीत हासिल नहीं कर पाया है.इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता प्रमुख राजनितिक दलों के प्रत्याशियों को तीन बार नकार कर निर्दलीय के सर जीत का सेहरा बांध चुके हैं.
इसलिए कोई भी प्रत्याशी जीत आश्वस्त नहीं दिख रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं ने निर्दलीय प्रकाश राणा को विधानसभा में पहुंचाया था.
मतदाता
पुरुष :48472
महिला : 50043
सर्विस वोटर : 2131
नए मतदाता : 2075
मूल मतदाता : 101046
पिछले चार चुनाव की स्थिति
2003 : कांग्रेस,सुरेन्द्र पाल
2007 : भाजपा,गुलाब सिंह ठाकुर
2012 : भाजपा,गुलाब सिंह ठाकुर
2017 : निर्दलीय,प्रकाश राणा
बूथ
कुल बूथ : 131
शहरी क्षेत्र : 05
ग्रामीण क्षेत्र : 126
संवेदनशील : 12
अतिसंवेदनशील : 05