अंडर-19 खेलों में लगातार चौथी बार उप -विजेता बना टिकरू स्कूल

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत दिनांक 11 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में जिला मंडी के स्कूलों की अंडर-19 आयु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

पाठशाला के मुख्य गेट के पास खिलाड़ियों और प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा और पीईटी के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी

पाठशाला ने लगातार चौथी बार एथलेटिक्स प्रतियोगिता की रनर अप की ट्रॉफी जीती।

इन्होंनें बढ़ाया स्कूल का मान

  • सक्षम ने चक्का फेंक में स्वर्ण पदक
  • आस्था ने चक्का फेंक में स्वर्ण पदक
  • कल्पना ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक
  • सुहानी ने चक्का फेंक में कांस्य पदक
  • वैभव मेहरा ने जैवलिन व ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक
  • रिया ठाकुर ने 3000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक
  • वहीं कल्पना ने गोला फेंक में रजत पदक हासिल किया
विजेता खिलाड़ियों और प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा और पीईटी के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या

प्रधानाचार्या ने दी बधाई

टिकरू स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती दिनेश कुमारी ने पाठशाला में पहुंचने पर बच्चों को व उनके अभिभावकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि पाठशाला के चार खिलाड़ी 4 से 6 नवम्बर 2025 को हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

बैडमिन्टन में भी रहे अव्वल

इसके साथ ही पाठशाला की दो छात्राएं प्राची पराशर व कृतिका शर्मा ने अंडर 14 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। साथ ही प्राची पराशर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

स्कूल के मुख्य गेट के पास विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करते स्कूल के स्टाफ सदस्य

धूमधाम से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

पाठशाला पहुंचने पर पाठशाला के बच्चों ने स्टाफ व अन्य ने बच्चों का भव्य स्वागत किया वहीँ पाठशाला की प्रधानाचार्या  श्रीमती दिनेश कुमारी ने इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों उनके अभिभावकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विक्रम सिंह व पीईटी बहादुर सिंह को दिया है।

एसएमसी अध्यक्ष ने दी बधाई

एसएमसी अध्यक्ष श्री पंजाब सिंह ने भी बच्चों की इस उपलब्धि के लिए सभी बच्चों,उनके अभिभावकों और स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई दी है। समस्त जानकारी विद्यालय में तैनात टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।