मिठाइयों में मिलावट के चलते औट से जोगिन्दरनगर तक दुकानों पर पड़े छापे

जिला मंडी की मिठाइयों में मिलवाट की आशंका के बीच विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। विभाग ने औट से लेकर जोगिंद्रनगर तक दुकानों में दबिश दी है।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरकत में आकर दुकानों से मिठाईयों के सैंपल भरे हैं। त्यौहरी सीजन में विभाग द्वारा मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए यह कार्रवाई की है।

विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा औट पंडोह, जोगिंद्रनगर और चौंतड़ा सहित अन्य कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई है। विभाग की यह छापेमारी फिलहाल मिठाई का कारोबार करने वालों पर केंद्रित है।

विभागीय सूत्रों की माने तो त्यौहारी सीजन में अमूमन व्यापारी घटिया उत्पादों से मिठाईयां बनाते हैं, जिसके चलते लोगों की सेहत से खिलवाड़ होता है।

त्यौहारी सीजन में सबसे ज्यादा मिठाईयों का ही कारोबार होता है, ऐसे में विभाग ने सतर्क ता बरतते हुए पहले ही संदिग्ध दुकानदारों क ी दुकानों से सैंपल उठाए हैं।

विभाग दीवाली तक जिला में इस तरह की छापेमारी जारी रखने की कवायद में लगा हुआ है। विभागीय अधिकारी सीधे तौर पर कह रहे हैं कि इस त्यौहारी सीजन में मिलावटखोर नहीं बख्शे जाएंगे।

सोमवार के दिन भी विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों से मिठाईयों के सैंपल भरे हैं।