मैदानी इलाकों में 2 दिन छाया रहेगा कोहरा,बारिश व बर्फ़बारी के आसार नहीं

हिमाचल के मैदानी इलाकों में आगामी 2 दिन घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे शीतलहर बढ़ जाएगी, वहीं प्रदेश में 16 जनवरी तक मौसम पूरी तरह से शुष्क व साफ बना रहेगा। राजधानी के समीप कुफरी में ही बर्फ के फाहे गिरने से शिमला के लोगों सहित कारोबारी व पर्यटक हताश नजर आ रहे हैं क्योंकि बीते वर्ष भी शिमला शहर में बर्फ के दीदार नहीं हुए थे।

हिमाचल में बढ़ी शीतलहर जमने लगा पानी

मौसम विभाग के अनुसार 11 व 12 जनवरी को मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (धौलाकुआं व पांवटा साहिब) और सोलन (बद्दी व नालागढ़) में सुबह के समय अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की संभावनाएं हैं जबकि 11 से 16 जनवरी तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा।

बुधवार को सोलन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा और शिमला में 15 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 9.4 डिग्री, शिमला में 3.5 डिग्री रहा है। भुंतर में माइनस 0.1, कल्पा में माइनस 1.8, नारकंडा में माइनस 0.9 और समधो में माइनस 6.4 डिग्री रहा है।

बर्फबारी व बारिश न होने से सूखी ठंड बढ़ी, वायरल की चपेट में लोग
बर्फबारी व बारिश न होने के कारण हिमाचल शुष्क ठंड की चपेट में आ गया है, जिससे लोग बीमारी से जकड़ने लगे हैं। प्रदेश के अस्पतालों में वायरल रोगियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।

प्रदेश के ऊपरी हिस्सों सहित राजधानी शिमला में अभी तक हिमपात नहीं हुआ है जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में ही बर्फबारी हुई है। सेब को चिलिंग हॉवर्स पूरे नहीं हो पा रहे हैं और बर्फबारी न होने के कारण तथा मैदानी इलाकों में वर्षा न होने के चलते शुष्क ठंड में इजाफा हो गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।