हिमाचल प्रदेश में 16 अप्रैल से फिर बारिश और बर्फबारी की सम्भावना

हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार, सोमवार और मंगलवार यानी 14 और 15 अप्रैल को पूरे राज्य में मौसम शुष्क और साफ रहेगा।

इस दौरान लोगों को धूप का आनंद लेने का मौका मिलेगा। लेकिन 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जो राज्य के मौसम में बदलाव लाएगा।

16 और 17 अप्रैल को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 18 अप्रैल से राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

खासकर उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार फिर से बन रहे हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

रविवार को प्रदेश में मौसम मिला-जुला रहा। सबसे कम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।