जोगिन्दरनगर : मंडी -पठानकोट हाईवे पर जोगिन्दरनगर में एक बेकाबू कर्क ने हाईवे पर एक कार को बुरी तरह से कुचल दिया। इस घटना में कार चालक को भी कई मीटर तक घसीट दिया।
कार चालक सुरक्षित
जानकारी के अनुसार एक मालवाहक ट्रक की चपेट में एक कार आई गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार कार चालक को आंशिक चोट आई है। लेकिन राहत की बात यह रही कि कार सवार की जान बच गई।
लक्ष्मी बाज़ार में हुआ हादसा
यह हादसा लक्ष्मी बाज़ार में रोटरी कार्यालय के समीप को शुक्रवार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर हुआ। जोगिन्दरनगर से बैजनाथ की ओर जा रहा मालवाहक ट्रक और हाईवे में मौजूद एक कार इसकी चपेट में आ गई।
प्रयत्क्षदर्शियों ने कहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ब्रेक लगाने में जब असफल रहा तो चपेट में आई कार भी कई मीटर तक घसीटती चली गई।इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और ट्रक चालक के खिलाफ लोगों ने रोष जताकर पुलिस को मौके पर बुलाया और लापरवाही को लेकर ट्रक चालक से कहासुनी भी हुई।
लगा लम्बा जाम
पुलिस मौके पर आई गई व हादसे जांच शुरू की तो पुलिस के जवान भी इस दृश्य को देखकर दंग रह गए। हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर के बाद मंडी पठानकोट हाईवे में लम्बा जाम लग गया। जोगिन्दरनगर बस अड्डे में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही भी थम गई।
थाना प्रभारी ने कहा
सरकाघाट स्टेट हाईवे पर भी जाम लग गया। पुलिस थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मंडी पठानकोट हाईवे पर शहर के लक्ष्मी बाज़ार के समीप शुक्रवार शाम को पेश आए इस हादसे की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लाई है।
कार का हुआ काफी नुक्सान
थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में कार चालक को गंभीर चोटें नहीं आई हैं लेकिन कार का काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंनें बताया कि दोनों ही वाहन चालकों के बयान के आधार पर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाना शुरू कर दिया है और कानूनी प्रावधानों के तहत ही कार्यवाही की जाएगी।