कन्या पाठशाला जोगिन्दरनगर में सराहनीय रहा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 15 मई को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसके चलते जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत विभिन्न स्कूलों में दसवीं कक्षा का परिणाम सराहनीय रहा है।

प्रधानाचार्य मनोज चौहान के साथ छात्राएं

इसी क्रम में पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। इस परिणाम के तहत 8 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 11 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

स्कूल की छात्रा कंगना ने 674 लेकर पहला,कनिका 661 अंक लेकर दूसरे व् 660 अंक लेकर स्नेहा तीसरे स्थान पर रही।

प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान ने इस सराहनीय परिणाम के लिए छात्राओं,अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।