पठानकोट-मंडी फोरलेन पर इसी महीने रोमांचकारी सफर को हो जाएँ तैयार

जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है। पठानकोट-मंडी फोरलेन का रोमांच और बढ़ने वाला है और इसी महीने जनता रोमांच से भरे सफर को तैयार हो जाएँ।

रोमांचकारी सफर के लिए हो जाएँ तैयार

मई अंत तक पठानकोट-मंडी फोरलेन पर कोटला में निर्मित सुरंगों से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी, जिससे सफर सुहाना होगा।

इन सुरंगों को आधुनिक तकनीक से भूकंपरोधी बनाया गया है तथा सुरंगों के अंदर एलईडी लाइट्स व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सुरंगों के अंदर गुजरने से रात को भी दिन का एहसास होता है। कोटला में एक सुरंग की लंबाई 720 मीटर व दूसरी सुरंग की लंबाई 450 मीटर है, जिनके निर्माण पर 290 करोड़ रुपए लागत लगी है।

इन सुरंगों से वाहनों को गुजारने का लगातार ट्रायल हो रहा है। इन सुरंगों में डबललेन सडक़ें बनी हैं, जिनमें एक लेन में दो-दो वाहन गुजर सकते हैं। सुरंगों में वाहनों के आने-जाने के लिए अलग-अलग लेन बनी हुई हैं।

पहले चरण में बल्लाह, कैहरना उर्फ बिशनपुरा, सोलदा, नेरा, भरील, जांगल, नवांशहर, त्रिलोकपुर, सियूनी गांव के करीब 85 मकान फोरलेन की जद में आए, जबकि दूसरे चरण में भनियाडी, वोरका, चिचड़, तखन्याड़ गांव के 50 मकान फोरलेन की जद में आए।

पहले चरण में 37.65 हेक्टेयर जमीन आई जिसमें 31.71 हेक्टेयर सरकारी भूमि तथा 5.94 हेक्टेयर निजी भूमि आई है तथा इसका क्लेम 27 करोड़ बना। दूसरे चरण में 11.37 हेक्टेयर जमीन आई, जिसमें 5.98 हेक्टेयर सरकारी जमीन व 5.39 हेक्टेयर निजी भूमि आई थी।

इसका क्लेम 9.16 करोड़ बना था, जिसका क्लेम भी कर दिया गया। सुरंगों पर भी करोड़ों रुपए की लागत आई है तथा अब जल्द ही सुरंगें वाहनों के आवागमन के लिए खुल जाएंगी जिससे हिचकोले खाने से वाहन चालकों को निजात मिलेगी तथा सफर सुहाना होगा।

एनएचएआई डीजीएम तुषार सिंह

इस बारे एनएचएआई के डीजीएम तुषार सिंह ने कहा कि जवाली के अधीन आने वाले फोरलेन का कार्य कंप्लीट हो चुका है तथा अब सुरंगों से वाहनों को गुजारने का ट्रायल चल रहा है।

इस माह के अंत तक सुरंगों से वाहनों की सुचारू आवाजाही हो जाएगी।

वहीँ मंडी से पद्धर तक फोरलेन का कार्य भी प्रगति पर है तथा तय समय में यह फोरलेन भी जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।