हिमाचल प्रदेश में बरसात में बरसी आफत से घर खो चुके लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहत बांटेंगे। राहत आबंटन प्रोग्राम का आगाज मंडी के पड्डल मैदान से दस नवम्बर को होगा।
आपदा में घर खो चुके लोगों पड्डल तक लाने की व्यवस्था सरकारी अमला करेगा और इसके लिए बस सुविधा मुहैया करवाएगी।
मंडी में होने वाले इस आपदा राहत आबंटन प्रोग्राम में कुल्लू, बिलासपुर और मंडी के वह प्रभावित शामिल होंगे, जिनके घर पूरी तरह से बारिश में तबाह हो चुके हैं या फिर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
प्रशासन ने लाभार्थियों को इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी मुहैया करवाने के साथ ही पड्डल मैदान तक लाने ले जाने का पूरा इंतजाम कर रखा है।
मंडी जिला में तो संबंधित एसडीएम को प्रभावितों को पड्डल तक लाने के निर्देश दिए हैं। मंडी में 717 घर पूरी तरह से ध्वस्त हुए हैं। इसके अलावा 1400 से ज्यादा आंशिक रूप से टूटे हैं।
मंडी जिला में आपदा राहत आबंटन के तहत करीब 2400 लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। मंडी डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि दस नवंबर को मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के उन प्रभावितों को राहत राशि बांटी जाएगी, जिनके घर पूरी तरह या फिर आंशिक रूप से गिर गए हैं।
बस में लाए जाएंगे प्रभावित
धर्मपुर एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि 43 परिवार ऐसे हैं, जिनके घर पूरी तरह से गिर गए हैं। इसके अलावा लगभग 122 परिवार ऐसे भी हैं, जिसके घरों को आंशिक रूप से नुकसान पंहुचा है।
इन प्रभावितों को दस नबंवर को पड्डल में सीएम चेक बांटेंगे। इन सभी प्रभावितों के आने जाने के लिए बस सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
प्रभावित परिवारों को राहत राशि देगी प्रदेश सरकार
बरसात में अपना आशियाना खो चुके परिवारों को चार लाख व आंशिक रूप से प्रभावित घरों के मालिकों को एक लाख रुपए तक मुहैया करवाए जाएंगे।
मंडी के 592 घर मालिकों को राज्य सरकार द्वारा स्पेशल पैकेज के तहत एक लाख 30 हजार रुपए पहले ही मुहैया करवाए जा चुके हैं। इन प्रभावितों को दस नवंबर के दिन कुल दो लाख 70 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इसके अलावा जिनके घर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं और स्पेशल राहत के नाम पर सिर्फ फौरी राहत ही मिली है, उन्हें चार लाख रुपए का चेक मिलेगा।































