एनएसएस स्वंयसेवियों ने की माता बंडेरी मंदिर परिसर में साफ़ सफाई

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने सुबह 9:00 बजे क्षेत्र के प्रसिद्ध बन्डेरी माता मंदिर में जाकर सफाई अभियान किया तथा भजन कीर्तन किया।

एनएसएस स्वंयसेवी बंडेरी मंदिर परिसर में

मंदिर में परियोजना कार्य संपूर्ण करने के पश्चात स्वयंसेवी 1:00 बजे विद्यालय परिसर में वापस आए तथा भोजन ग्रहण किया। भोजन ग्रहण करने के उपरांत दोपहर 2:00 बजे शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री रणजीत चौहान ने बच्चों को भारतीय न्यायिक व्यवस्था तथा न्याय के प्रति समाज में फैली विभिन्न भ्रांतियां के प्रति बच्चों को जागरूक किया।

इसके साथ ही मुख्य वक्ता ने स्वयंसेवियों को नशे के दुष्प्रभावों एवं उसे संबंधित कानून, रैगिंग तथा यातायात से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की।

आज के तीसरे सत्र में स्वयंसेवियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपाल राव जी, कार्यक्रम अधिकारी टेक चंद सकलानी व बनीत पठानिया, विनोद ठाकुर, श्रीमती उपासना शर्मा श्रीमती मृदुला शर्मा, अखिल सूद तथा रंकज के साथ-साथ पूर्व प्रधानाचार्य श्री आशीष कोड़ा ने भी मार्गदर्शन किया।

जोगिन्दरनगर के पास कर्णपुर धार में स्थित है माँ बंडेरी मंदिर