हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और छात्रों की पहली अप्रैल से हाजिरी अब पूरी तरह से ऑनलाइन लगेगी। यानी स्कूलों में एक अप्रैल से हाजिरी का मैन्यूल सिस्टम पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
इसके तहत प्रदेश के करीब 70 हजार शिक्षक विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद अब अप्रैल से हर हाल में ये फैसला लागू होगा।
इस व्यवस्था के लागू होने पर शिक्षक स्कूलों से बंक नहीं मार पाएंगे। इसके लिए विद्या समीक्षा केंद्र ने शिक्षक व अन्य स्टाफ की ट्रैकिंग के लिए सॉफ्टवेयर बनाया है।
इस सॉफ्टवेयर के जरिए शिक्षकों की हाजिरी स्कूल परिसर में पहुंचने पर ही लगेगी। समय से पूर्व स्कूल परिसर से बाहर जाने पर भी इस सॉफ्टवेयर में अलार्म बजना शुरू हो जाएगा।
यह सॉफ्टवेयर समग्र शिक्षा ने तैयार किया है। स्कूल के मुखिया को विद्या समीक्षा केंद्र का सॉफ्टवेयर अपने फोन में डाउनलोड करना होगा और सभी शिक्षक व स्टाफ हाजिरी फोन में ही लगाएंगे।
हालांकि विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए ऑनलाइन हाजिरी के आदेश बीते वर्ष भी प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए थे लेकिन सभी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम लागू नहीं हुआ था। इस कारण व्यवस्था को मॉनीटर नहीं किया जा सका था।
मोबाइल ऐप की गई है लांच
विद्या समीक्षा केंद्र ने स्मार्ट उपस्थिति मोबाइल ऐप लांच की है। सभी स्कूलों को अपने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति रियल टाइम देना अनिवार्य बनाया गया है।
इसके लिए विद्या समीक्षा केंद्र ने राज्य, जिला स्तर पर डैशबोर्ड तैयार किए हैं, जिसमें स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का डाटा राज्य, जिला स्तर पर ऑनलाइन अधिकारी देख सकते हैं। इसमें करीब 14 लाख छात्रों का डाटा इस पर अपलोड किया गया है।