चौहारघाटी के बरोट में दो दिन पहले हुए भूस्खलन का संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है। बरोट- मुलथान सड़क पर लगातार गिर रहे मलबे ने एक बार फिर लोगों की समस्या बढ़ा दी है।
देर रात तक खुले थे छोटे वाहनों के लिए रास्ते
लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार देर शाम तक सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया था।
शनिवार दोपहर तक सभी फंसे हुए छोटे-बड़े वाहनों को गंतव्यों तक भेज दिया गया और मार्ग भारी वाहनों (बड़े ट्रक व बसों) के लिए भी सामान्य कर दिया गया था।
लेकिन शनिवार चार बजे अचानक उसी पहाड़ी से भारी मलबा गिरना शुरू हो गया, जहां पहले होटल आरके पैलेस को नुकसान हुआ था।
इसके कारण बरोट-मुलथान मार्ग पर यातायात एक बार फिर प्रभावित हो गया। लोक निर्माण विभाग झटींगरी के एसडीओ भक्तराम यादव ने बताया कि अभी केवल छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोला जा सका है।
पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण बहाली कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। वहीं घटासनी से बरोट तक यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
वहीं झटींगरी सब-डिवीजन के अंतर्गत बल्ह टिक्कर मार्ग अभी पूरी तरह से बंद है। यहां लगभग 250 मीटर लंबी सडक़ का हिस्सा 4 मीटर तक धंस चुका है, जिससे बहाली में काफी समय लग सकता है।