प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहेगा। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र मेलों का आयोजन 30 मार्च से 6 अप्रैल तक हो रहा है।

शक्तिपीठों में नवरात्र मेले के दौरान पुलिस टीमें सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से पैनी निगाह रखेगी। इसके अलावा नवरात्र मेले में माल वाहक वाहनों में सवारियों को लाने पर पूर्णतय प्रतिबंध रहेगा।
बाहरी राज्यों से माल वाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। माह वाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश नहीं मिलेगा।
शक्तिपीठों की सुरक्षा में आईआरबीएन सहित जिला पुलिस और होमगार्ड जवानों समेत करीब 650 जवान तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा शक्तिपीठों में कमांडों और क्यूआटी की टीम में तैनाती की गई हैं। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवारात्र मेले के लिए पुलिस और होम गार्ड के 200 जवान तैनात किए गए हैं।
डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा जाएगा, जिसमें पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे।
कांगड़ा के मंदिरों में 280 जवानों ने संभाला मोर्चा
कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों में श्रीज्वाला जी, श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर सहित बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के लिए सुरक्षा के लिए कांगड़ा जिला में 280 पुलिस व होमगार्ड जवान लगाए गए हैं।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि चैत्र नवरात्र मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। श्रीचामुंडा देवी मंदिर एवं कांगड़ा के बज्रेश्वरी देवी मंदिर में 100 पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए हैं।
एसपी धर्मशाला शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चैत्र नवरात्र मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रहेगी।
श्रीनयनादेवी मंदिर में 170 कर्मचारी तैनात
एसपी बिलासपुर संदीप ध्वल ने बताया कि श्रीनयना देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के लिए में पुलिस और हामेगार्ड के 170 जवान तैनात किए गए हैं, जिसमें आईआरबीएन और जिला पुलिस सहित होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं।
डीएसपी नैना विक्रांत को मेला अधिकारी लगाया गया है। एसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। मेले में माल वाहन वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।