जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में पूरी तरह से चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने एवं डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की मांग पर हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में भारिश बारिश के बावजूद किसान सभा से जुड़े लोगों, महिला मंडलों और कुछ अन्य जागरूक लोगों ने एकजुट होकर विशाल जलूस निकाला तथा अस्पताल परिसर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

किसान सभा की अध्यक्षता में हुआ प्रदर्शन
हिमाचल किसान सभा के आह्वान के बाद कई लोगों की अपील के बाद कई लोगों के अनुरोध पर जिला परिषद कुशाल भारद्वाज ने पार्टी बाजी से ऊपर उठकर जोगिन्दरनगर की जनता के भले के लिए एकजुट होकर आज के प्रदर्शन में सबसे शामिल होने की अपील की थी।
यहाँ से भारी संख्या में पहुंचे थे लोग
इसमें बड़ी संख्या में बिहूं, नौहली, भराड़ू, कस, चल्हारग, बल्ह, मसोली, मसोली, जलपेहड़, निचला गरोडू, जिमजिमा, हारगुनैण, नेरघरवासड़ा, गुम्मा, द्राहल, बुहला भडयाड़ा, कुठेहड़ा, पिपली, द्रुब्बल, त्रैम्बली, धार, टिकरी मुशैहरा, पसल, तलकेहड़, ऐहजू, चौन्तड़ा, मटरू, सैंथल पडैन आदि पचायतों से किसान सभा कार्यकर्ताओं, महिला मंडलों व कई सेवानिवृत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि यदि जोगिन्दर नगर उपमंडल के तहत डॉक्टरों की भारी कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा सी गई गई हैं।
आज तो अस्पताल में एक ही डॉक्टर हैं जो गायनी की भी डॉक्टर हैं, सारे मरीजों को भी वे अकेली देख रही हैं और एसएमओ का कार्यभार भी उनके जिम्मे है।
कुल 16 पद पड़े हैं खाली
सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में डॉक्टरों के कुल 19 स्वीकृत पदों में से इस वक्त 16 पद खाली पड़े हैं। यदि विशेषज्ञ डॉक्टरों की बात करें तो एमडी, सर्जन, एनेस्थीसिया, ईएनटी, स्किन, ऑर्थो, नेत्र और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं।
- अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए पिछले 18 सालों से इस अस्पताल में सोनोग्राफर की नियुक्ति नहीं हुई है और अभी भी यह पद खाली है जिस कारण अल्ट्रा साउंड मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है।
- सिविल अस्पताल में ही स्टॉफ नर्स का एक, ओटीए का एक, रेडियोग्राफर के दो, एमएलटी ग्रेड-1 का एक, ईसीजी का एक, ड्राइवर के तीन, मिडवाइफ के तीन तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आठ पद खाली हैं।
- लडभड़ोल के सिविल अस्पताल, चौंतड़ा की सीएचसी और जोगिंदर नगर की विभिन्न पीएचसी में भी डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के पद खाली हैं, जिस कारण पूरे उपमंडल में स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा चुकी हैं।
- चौंतड़ा सीएचसी में लंबे समय से गायनी की डॉक्टर नहीं हैं, जिस कारण महिलाओं को काफी मुश्किल आती है तथा उन्हें दूर के अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
विपक्ष भी नहीं उठा रहा आवाज
उन्होंने कहा की जोगिन्दरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए राज्य सरकार ज़िम्मेवार है वहीं मुख्य विपक्ष भी गूंगा बन चुका है। किसी को जनता के स्वास्थ्य की चिंता ही नहीं है।
खाली पद भरने के बजाय डाक्टर का हुआ तबादला
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश भर में 200 से ज्यादा डॉक्टर नियुक्त किए गए जिनमें, जोगिन्दरनगर के किसी भी अस्पताल के लिए एक भी डॉक्टर नियुक्त नहीं किया गया, बल्कि यहाँ से एक और डॉक्टर का तबादला हो गया।
कम से कम 10 डाक्टरों की हो नियुक्ति
कुशाल भारद्वाज ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि अभी जो नई नियुक्तियाँ होनी हैं उनमें से जोगिन्दरनगर उपमंडल के अस्पतालों को कम से कम 10 डॉक्टर नियुक्त किए जाएँ।
सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित खाली पड़े 16 पदों को शीघ्र भरा जाये, सोनोग्राफर की नियुक्ति की जाये तथा अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को भी भरा जाये।
यहाँ भी भरे जाएँ खाली पद
सीएचसी चौंतड़ा में गायनी की डॉक्टर सहित 4 डॉक्टर नियुक्त किए जाएँ, सिविल अस्पताल लडभड़ोल सहित जोगिंदर नगर की विभिन्न पीएचसी में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाये, ताकि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
जोगिन्दरनगर में सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर व चौंतड़ा सीएचसी में गायनी डॉक्टर की नियुक्ति करना बहुत ही जरूरी है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
हस्ताक्षर अभियान शुरू
उन्होंने कहा कि किसान सभा ने आज से उपरोक्त मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है और 40 हजार हस्ताक्षर इकट्ठा किए जाएँगे तथा 15 दिन के बाद सरकार को रिमाइन्डर भेजा जाएगा।
सिविल अस्पताल में जड़ेंगे ताला
यदि एक महीने के अंदर डॉक्टर नियुक्त नहीं किए गए तो 40 हजार से ज्यादा हस्ताक्षर जमा करवाने हजारों लोग जोगिंदर नगर आएंगे और दिन के उजाले में सिविल अस्पताल में ताला जड़ देंगे।
इस अवसर पर किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष रविंदर कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर कल से किसान सभा द्वारा गाँव-गाँव अभियान चलाया जाएगा तथा गाँव स्तर की बैठकें आयोजित की जाएंगी।
ये रहे उपस्थित
आज के इस प्रदर्शन में किसान नेता कुशाल भारद्वाज, रविंदर कुमार, सुदर्शन वालिया, भगत राम, मेघ सिंह ठाकुर, भीम सिंह चौधरी, तिलक राज ठाकुर, केहर सिंह वर्मा, बालक राम, रूप सिंह, श्याम सिंह राठौर, कमला देवी, इंदिरा देवी, धर्म चंद, विनोद कुमार, कृष्णा देवी, अनीता देवी, सकीना देवी, कौशल्या देवी, रेखा देवी, ब्यासा देवी, निशा देवी, सीता देवी, रमेश कुमार, आशू, कई महिला मंडलों की प्रधान व सचिव, नौजवान सभा के संजय जमवाल व अर्जुन बडवाल तथा किसान सभा के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज व रविंदर कुमार के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।