गम्भीर बीमारी से पीड़ित इस बेटी की करें मदद

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के विकास खंड चौंतड़ा के तहत ग्राम पंचायत सगनेहड़ के चौकी गांव से 26 वर्षीय मोनिका गंभीर बीमारी से जूझ रही है। उसे आपकी मदद की जरूरत है। आपकी छोटी से कोशिश किसी का जीवन बचाने में मददगार साबित हो सकती है।

गम्भीर बीमारी से पीड़ित बेटी मोनिका

मोनिका के पिता राजमल पेशे से दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और बेटी के बीमार होने से परिवार के ऊपर एका एक विपदा का पहाड़ टूट पड़ा है।

जानकारी के अनुसार मोनिका की रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर था जिसका टांडा मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन हुआ था, लेकिन ऑपरेशन के बाद मोनिका की हालत और दयनीय हो गयी है वह चलने फिरने में असमर्थ है और शरीर में गहरा घाव है।

शनिवार को मोनिका को मनोज लब्बू फिटनेस जिम सुखबाग़ द्वारा सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में दाखिल किया गया है जिसमें उसके घाव की ड्रेसिंग व अन्य दवाइयां व उनका उपचार शुरू हो गया है।

अस्पताल में उपचाराधीन मोनिका

जोगिन्दरनगर विकास मंच के अध्यक्ष के के सकलानी ने मोनिका की मदद के लिए ₹5000 की धनराशि भेंट की है।

वहीँ डॉक्टर का कहना है कि फिजियोथेरेपी से मोनिका धीरे-धीरे ठीक हो सकती है।

यह गूगल पे स्कैनर राजमल जी की बहू का साथ ही राजमल जी का कांटेक्ट नंबर भी सांझा कर दिया गया है।

मोबाइल नम्बर : 88944 28163

गूगल पे नम्बर : 8580635794

@jogindernagar.com                      की ओर से भी इस बेटी की गुप्त दान देकर मदद कर दी गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।