धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं और 11वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी है। नौवीं की परीक्षाएं आठ से 23 मार्च तक चलेंगी। 11वीं कक्षा की परीक्षाएं चार से 30 मार्च तक होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 12:45 से शाम चार बजे तक होंगी।
बोर्ड प्रबंधन ने प्रस्तावित डेटशीट को लेकर छात्रों, अभिभावकों, अध्यापक वर्ग और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हर वर्ग से सुझाव भी मांगे हैं। संबंधित वर्गों को सुझाव बोर्ड की ई-मेल आईडी पर 10 दिनों के भीतर भेजने होंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव मधु चौधरी ने कहा कि परीक्षाओं का प्रस्तावित शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट hpbose पर अपलोड किया है। अगर कोई सुझाव देना चाहता है तो वह 10 दिन के भीतर बोर्ड को ई-मेल www.hpbosesocond1.19@gmail.comके माध्यम से भेज सकता है।
नौवीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल
नौवीं की टर्म-2 परीक्षाओं के शेड्यूल के अनुसार आठ मार्च को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलुगु विषय की परीक्षा होगी। नौ मार्च को गणित, 11 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्यसंगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी इनेवल सर्विसेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल,
फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी, बीएफएसआई, अपीरल्स मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की की परीक्षा होगी। 14 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 15 को हिंदी, 17 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 19 को अंग्रेजी, 21 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और 23 मार्च को कला-बी विषय की परीक्षा होगी।