हिमाचल में कर्फ्यू पास बनाने पर लगी अस्थाई रोक

शिमला : हिमाचल की सीमा में पिछले 3 दिनों के अंदर 22946 लोग 6811 वाहनों के साथ प्रवेश कर गए हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को कर्फ्यू देने की इस अनुमति के बाद अब प्रदेश में कर्फ्यू पास बनाने पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. प्रदेश के उच्च अधिकारियों द्वारा कर्फ्यू पास पर रोक का कारण आईटी विभाग के सर्वर का डाउन होना बताया गया है.

वीरवार को सामान्य होगी स्थिति

उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि वीरवार को स्थिति सामान्य हो जाएगी लेकिन बड़े स्तर पर पास ज़ारी नहीं किए जायेंगे. यह इसलिए भी जरूरी है ताकि प्रदेश की सीमा पर अफरा तफरी का माहौल पैदा न हो. यह स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार द्वारा अब पास तभी जारी किया जाएगा जब यह बहुत ही जरूरी होगा. ऐसी स्थिति में अब प्रदेश में आने वाले लोगों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।