लापता विवाहिता के पति के खिलाफ दर्ज़ हुआ उत्पीड़न का मामला

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत भराडू पंचायत के गड़ूही गांव से गत आठ अगस्त से लापता विवाहिता का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है जोकि समस्त क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है तथा अब पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है.

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार लापता के पिता बृजभूषण गांव नकेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगिन्दरनगर ने थाना में एक शिकायत पत्र पेश किया जिसमें लिखा है कि उनकी लड़की की शादी शिव कुमार गांव गडूही डा.भराड़ू के साथ वर्ष 2019 में हुई थी. शिवकुमार का उनकी बेटी के साथ व्यवहार 6 महीने तक ठीक रहा। उसके बाद उनकी बेटी को तंग करना शुरू कर दिया.

गौरतलब है कि आठ अगस्त को रात करीब 8:30 बजे इनकी बेटी अपने पालतू कुत्ते सहित घर से गायब हो गई थी. बेटी के पिता को पता चला कि इनका दामाद इनकी बेटी के साथ क्रूरता व मानसिक रूप से तंग करता था. पुलिस ने पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की पुष्टि थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।