जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत गरोड़ू में एक नाबालिगा फंदे से झूल गई है। मृतका के माता-पिता काम के सिलसिले से शिमला कोटखाई में थे. वे वहां लकड़ी चरान का काम करते हैं।

जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रीना देवी पुत्री देवराज है और ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थी। इस बात का उसके भाई संजय को तब पता चला, जब वह स्कूल से वापस आया।
उसने देखा कि घर के दरवाजे अंदर से बंद हैं। उसने दोस्तों को बुलाकर जब दरवाजा तोडक़र खोला, तो देखा कि उसकी बहन फंदे से झूल रही थी। पुलिस को सूचना देने के बाद उन्होंने कार्रवाही शुरू कर दी है। मृतका के माता-पिता भी घर पहुंच गए हैं।






























