जोगिन्दर नगर।। हिमाचल प्रदेश में चुनावी मौसम के बीच ऊँची चोटियों पर बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया है। वोटिंग के दिन यानि 12 नवम्बर को मौसम को लेकर पशोपेश बना हुआ है, हालाँकि मौसमविद इस दिन मौसम साफ़ रहने का अनुमान लगा रहे हैं।
बुधवार को जिला कांगड़ा और मंडी के कई भागों में बुधवार शाम बारिश से मौसम ठंडा हो गया। धौलाधार की चोटियों पर भी हिमपात हुआ।
बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशनों पर पहुँची
जिला चंबा, लाहौल और किन्नौर के ऊंचाई वालें क्षेत्रों में बर्फबारी होने से 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वीरवार सुबह पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुँची। बर्फबारी के चलते पोलिंग पार्टियों को पहुंचने में पेरशानियों का सामना करना पड़ा।
DC चंबा की और से एक फ़ोटो पोस्ट की गयी जिसमें कर्मचारी भारी बर्फ़ के बीच पोलिंग स्टेशनों की और जाते दिख रहे हैं। कमोबेश यही हालात प्रदेश के अधिक ऊँचाई वाले अन्य क्षेत्रों में भी दिखे।
वैसे मौसम विभाग ने हिमाचल में 12 नवम्बर को मतदान के दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहा लेकिन बारिश नहीं हुई। जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल,रकछम, सांगला, कल्पा आदि लगभग दो तीन इंच तक ताजा हिमपात हुआ है तथा निचले क्षेत्रों रिकांगपिओ, पोवारी व करछम, टापरी, भावानगर स्थानों में बारिश हुई।
लाहौल में 12 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में मौसम खलल डाल सकता है। जिला किन्नौर के ऊंचाई वालें क्षेत्रों में बर्फबारी होने से 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वीरवार सुबह पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग स्टेशनों पर रवाना होंगी। ऐसे में यदि बर्फबारी अधिक होती है तो पोलिंग पार्टियों को पहुंचने में पेरशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वैसे मौसम विभाग ने हिमाचल में 12 नवम्बर को मतदान के दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।