चौहारघाटी और धौलाधार की पहाड़ियों में हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई ठण्डक

जोगिन्दरनगर : पिछले दिनों से हो रही बेमौसमी बारिश और बर्फ़बारी से समस्त जोगिन्दरनगर उपमंडल में ठण्डक बढ़ा दी है. धौलाधार व चौहारघाटी में ताज़ा बर्फ़बारी हो रही है तथा बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.मई महीने में इस ठण्ड ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है. यह बारिश धान व अन्य फसलों के लिए लाभदायक है.

उधर चौहार घाटी में पुलिस ने एक गाँव में अवैध अफीम की भारी मात्रा में फसल नष्ट की है. लगभग 20 घंटे तक चले इस अभियान में 15 लाख अफीम के पौधे नष्ट किए गए. चौहार घाटी में स्थित गढ़गाँव में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत में बल्ह गाँव के धर्मवीर की स्कूटी को शरारती तत्वों ने नुक्सान पहुँचाया है. धर्मवीर का कहना है कि उन्होंनें अपनी स्कूटी नम्बर HP29B 7487 बल्ह के वार्ड नम्बर 1 में पार्क की थी कि कुछ शरारती तत्त्वों ने बुधवार रात को स्कूटी की कवर चोरी कर ली व स्कूटी की सीट को भी ब्लेड से फाड़ दिया है. इसके साथ ही नम्बर प्लेट को भी मोड़ दिया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हिमाचल में आगामी दिनों में बारिश का अर्लट ज़ारी किया गया है.

कोरोना संक्रमण के चलते सभी लोग घर पर रहें, सुरक्षित रहें,बार -बार हाथ धोते रहें और अपना ध्यान रखें.

 

 

 

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।