हिमाचल प्रदेश में भी ताउते च्रकवर्ती तूफान का असर देखने का मिला है। बुधवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर धुंध छाई रही। वहीं , राज्य के कुछ स्थानों पर हवाओं के प्रवाह से साथ बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा व डलहौजी में गुरुवार को गर्जन के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। वहीं, कुछ स्थानों पर तूफान चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों पर 23 मई तक मौसम खराब बना रहेगा व 24 मई से मौसम साफ बना रहेगा। जबकि मैदानी इलाकों में 22 मई से मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में चक्रवर्ती तूफान का असर देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर धुंध घिरी रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रवेश करने से पहले ही चक्रवर्ती तूफान कमजोर पड़ गया था। गुरुवार को भी प्रदेश में इसका असर दिखाई दे रहा है।
कहां कितना तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
शिमला 17.4 14.5
सुंदरनगर 25.3 18.0
भुंतर 24.1 16.1
कल्पा 14.7 9.4
धर्मशाला 23.6 14.2
ऊना 30.0 24.0
सोलन 22.2 17.0
नाहन 26.1 17.1
केलांग 17.2 6.9
कांगड़ा — 19.0
बिलासपुर 27.9 21.1
हमीरपुर 26.7 21.8
चंबा 27.0 14.0
डलहौजी 15.8 9.8