जोगिन्दरनगर उपमंडल में 1356 लोगों ने दी कोरोना को मात : अमित मेहरा

जोगिन्दरनगर : वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जोगिन्दरनगर उपमंडल में अब तक कुल 2041 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1356 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. अभी तक 666 मामले सक्रिय हैं, जबकि 20 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है।

उपमंडल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है तथा गंभीर स्थिति में उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद कोविड अस्पतालों को रेफर किया जा रहा है। साथ ही संबंधित ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं एवं आयुर्वेद विभाग के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों की नियमित तौर पर निगरानी भी सुनिश्चित की जा रही है।

इस बात की पुष्टि एसडीएम अमित मेहरा ने की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नियमित तौर पर कोरोना संक्रमित लोगों पर नजर रखी जा रही है तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में गंभीर रोगियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के उपरांत उन्हें कोविड अस्पतालों को एंबुलेंस के माध्यम से रेफर किया जा रहा है।

घर पर रहें,सुरक्षित रहें,दो गज की दूरी मास्क है जरूरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।