शांति देवी फाउंडेशन 2019 से राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, आजीविका संवर्धन और मानवतावादी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

फाउंडेशन के संस्थापक श्रवण ने कहा
कि हाल ही में फाउंडेशन ने पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के एक सामान्य पार्क को मात्र 30 दिनों में एक सस्टेनेबल और पर्यावरण-मित्र ईको थीम पार्क में बदलकर एक मिसाल कायम की है।
वेस्ट से बनाया बेस्ट
इस प्रोजेक्ट में हमारी टीम ने पुराने टायर, प्लास्टिक बोतलें, गत्ते की शीट जैसे फेंक दिए जाने वाले सामान को अपनी रचनात्मक कला से नया जीवन दिया।
150 से अधिक फूलों और पौधों का हुआ रोपण
साथ ही 150 से अधिक फूलों और पौधों का रोपण कर पार्क को हरा-भरा और सुंदर बनाया। फाउंडेशन की उपाध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हेड गीताांजलि गोस्वामी ने कहा –”यह पार्क हमारी टीम की मेहनत और लगन का परिणाम है।
हमने दिखाया है कि बेकार समझी जाने वाली चीजें भी समाज और प्रकृति के लिए अमूल्य योगदान दे सकती हैं। भविष्य में भी हम ऐसे प्रयास जारी रखेंगे।”
इनका रहा योगदान
इस पहल में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जतिन लटावा के साथ अक्षय, नमिश, गोपी, मोहित, निर्दोष , शिवम्, फार्मिश और पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
स्थानीय निवासियों ने भी इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए फाउंडेशन को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
“वेस्ट में से बेस्ट” की सोच
शांति देवी फाउंडेशन का उद्देश्य “वेस्ट में से बेस्ट” की सोच को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रकृति को साथ लेकर एक सस्टेनेबल भविष्य की ओर काम करना है।