पहाड़ी गायकों के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या

जोगिन्दरनगर : जिलास्तरीय लघु शिवरात्रि देवता मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक गायकों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या को पहाड़ी स्टार कलाकार धीरज शर्मा, विक्की राजटा, हेमंत शर्मा और कुमार साहिल ने प्रस्तुतियां पेश कर रंग जमाया. कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने रामलीला मैदान में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उपायुक्त रहे मुख्य अतिथि

उपायुक्त रुग्वेद मिलिन्द ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम अमित मैहरा ने उपायुक्त को सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या में जोगिन्दरनगर के अविनाश मनोह, अंशुल ठाकुर नोहली, सतपाल सिंह मकरीड़ी, परमेंद्र कुमार चल्हारग, धर्म चंद हराबाग, नियम, राज साहिल, राज कुमार, मुकेश, संजीव कुमार, सुनील, रोहित ठाकुर लडभड़ोल, बलदेव कुमार गलू, अभिषेक चौहान, तेजश्वर ठाकुर, अनुरुद्ध, जैकी ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बादल का चला जादू

इसके अलावा जादूगर सम्राट बादल के मेजिक शो ने हैरतागेंज करतब दिखाकर समां बांधा, वहीं न्यू मॉडर्न ड्रामा क्लब, सुभाष ठाकुर म्यूजिकल ग्रुप, मीना और कबीर म्यूजिकल ग्रुप ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

स्थानीय कलाकारों ने भी जमाया रंग

इसके अलावा जगदीश, सोनाली, मोनिका, राजकुमार, जोनी देवी, सोनी ठाकुर, राकेश रावत मझारनू एवं रवि कुमार कस ने भी पहाड़ी और हिंदी गाने गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। इस मौके पर नगर परिषद के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।