जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर मेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार दोपहर शुरू हुई अचानक बारिश ने थोड़ी देर के लिए मेले में खलल डाला. बारिश के शुरू होते ही लोगों ने घरों की ओर रुख कर लिया. बारिश के कारण मेले में दुकानदारों ने बार -बार अपना सामान समेटा जिससे उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा. सांस्कृतिक संध्या में भी बारिश का असर देखने को मिला. बारिश की वजह से कई लोगों ने शाम होते ही अपने घरों की ओर रुख कर लिया इसके बावजूद दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है.
रुक -रुक कर हो रही बारिश
दिनभर रुक रुक हो रही बारिश से मेले में लोगों की आवाजाही कम रही. मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. वहीँ सांस्कृतिक संध्या में भी कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.
देवी देवताओं की हो रही पूजा अर्चना
देवी देवताओं के आगमन से समस्त जोगिन्दरनगर देवतामय हो गया है. लोग हर रोज़ देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. वहीँ मेहमान देवी देवताओं को लोग शाम को अपने घरों में ले जाकर खूब मेहमाननवाजी कर रहे हैं तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
दर्शकों में नहीं उत्साह की कमी
वहीं पुराना राम लीला मैदान में मंगलवार को बारिश का असर देखने को मिला. बावजूद दर्शकों में उत्साह की कमी नहीं है. मंगलवार को स्थानीय कलाकार अपनी आवाज़ के जादू से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.