भराड़ू के सौरभ का गणित मॉडल प्रदेश में रहा नम्बर वन

जोगिन्दरनगर : हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा प्रदेश स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक हिम रश्मि परिसर शिमला में आयोजित हुआ. इस ज्ञान विज्ञान मेले का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने किया व प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने समापन की अध्यक्षता की. इस ज्ञान -विज्ञान मेले में प्रदेश के सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीँ जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बिष्ट राम सुख सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ू का छात्र सौरव का गणित का मॉडल पूरे प्रदेश में प्रथम रहा है जिससे समस्त जोगिन्दरनगर संकुल में ख़ुशी की लहर है. सौरभ अब नार्थ जॉन के तहत कुरुक्षेत्र में 1 से 3 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ज्ञान -विज्ञान मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा.

कुरुक्षेत्र के लिए हुआ चयन

सौरभ अब नार्थ जॉन के तहत कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले ज्ञान विज्ञान मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा. यह ज्ञान विज्ञान मेला 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित होगा. सौरभ की इस कामयाबी पर समस्त विद्यालय में ख़ुशी की लहर है.

समस्त संकुल ने दी बधाई

सौरभ की इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदन लाल, संकुल के अधिकृत सदस्य श्री कांशी राम व समस्त विद्यालय प्रबंध समिति और स्टाफ ने सौरभ की इस सफलता के लिए बधाई दी है. इसके अलावा सरस्वती उच्च विद्यालय बालकरूपी के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद, सुखबाग़ की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन और सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद ने सौरभ की उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है. प्रधानाचार्य श्री मदन लाल ने मेहनती स्टाफ को विशेष रूप से बधाई दी है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।