हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राई स्पैल जल्द अब समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने की अब पूरी संभावना बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अब मौमस भी करवट बदलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 31 दिसम्बर से एक जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावनाएं अब बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने जिला उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, और किन्नौर में 31 दिसम्बर व नए वर्ष में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं व्यक्त की है।
वहीं 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगातार चार दिन मौसम खराब रहने के संभावनाएं जताई गई है। वहीं 30 दिसम्बर को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पिती के कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं व्यक्त की है।
वहीं विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 31 दिसम्बर और एक जनवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में बारिश व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।
वहीं हिल स्टेशनों में शामिल शिमला, कुफरी और मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम की अटखेलियों के बीच प्रदेश भर में मौसम को लेकर कई परिवर्तन नजर आ रहे हैं।
राज्य के जिला हमीरपुर की बात की जाए तो रविवार को हमीरपुर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कई दिनों से शिमला से भी कम बना हुआ है और अब हमीरपुर की रातें मनाली की तरह ठंडी हो गई हैं।
वहीं कांगड़ा में न्यूनतम तापमान 5.6 और नाहन में 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और बारिश-बर्फबारी के बाद तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
निचले इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट
उधर, मौसम के इस बदले मिज़ाज के साथ-साथ निचले और मैदानी इलाकों में घने कोहरे की समस्या भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने मंडी, बिलासपुर, उना, सोलन, कांगड़ा और हमीरपुर के कुछ एक क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले चार दिन यानी 1 जनवरी तक सुबह और देर रात को दृश्यता बेहद कम रह सकती है।
रविवार को बिलासपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर और सुंदरनगर में 70 मीटर दर्ज की गई, जबकि मंडी में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते सडक़ यातायात पर असर पड़ रहा है और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राज्य में पहाड़ों से ठंडी हुई मैदानी रातें
वहीं दूसरी ओर राज्य में ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है और कई मैदानी व निचले इलाके पहाड़ी क्षेत्रों से भी ज्यादा सर्द हो गए हैं।
आज लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस और ताबो में माइनस 5.3 डिग्री दर्ज किया गया।
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, कुफरी में 6.8, मनाली में 3.5 और कल्पा में तापमान शून्य के आसपास रहा। सुंदरनगर में 2.8, भुंतर में 1.8, सोलन में 2.2, मंडी में 3.9, ऊना में 4.4, कांगड़ा में 5.6, नारकंडा में 4.3, रिकांगपिओ में 2.9, भरमौर में 8.1, कसौली में 9.4, बरठीं में 4.7, लंवत साहिब में 8, नाहन में 7.6 डिग्री और बिलासपुर में 7.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।































