टिकरू स्कूल में हुआ शिक्षा संवाद और विदाई कार्यक्रम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में बुधवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में किया गया।

इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम में अभिभावकों का बच्चों की पढ़ाई से सम्बन्धित अध्यापकों के साथ सीधा संवाद हुआ और विद्यार्थियों की प्रोग्रेस भी अभिभावकों के सामने रखी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंजाब सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी शिक्षा संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई

एमडीएम पाक सहायिका को दी विदाई

विद्यालय में लगभग 17 वर्षों तक एमडीएम के तहत पाक सहायिका के रूप में सेवा देने के बाद श्रीमती नागो देवी बुधवार को सेवानिवृत हो गई। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्या ने दी बधाई

प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी और एमडीएम प्रभारी श्री अजय कुमार ने नागो देवी को सम्स्त स्टाफ सहित बधाई दी व उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

श्रीमती नागो देवी के स्वागत के इंतज़ार में समस्त स्टाफ व विद्यार्थी

वाशिंग मशीन की गई भेंट

इस अवसर पर स्टाफ द्वारा नागो देवी को वाशिंग मशीन भेंट की गई। वहीँ नागो देवी ने समस्त स्टाफ व बच्चों कोचाय पान भी करवाया।  इससे पहले स्टाफ द्वारा 29 दिसम्बर को श्रीमती नागो देवी व विक्रम प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक के लिए धाम का आयोजन किया गया था।

टीजीटी श्री अजय कुमार अभिभावकों से संवाद करते हुए

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के अलावा श्रीमती नागो देवी के परिवार जन भी मौजूद थे।