जोगिन्दरनगर : एक दुखद सूचना के अनुसार जोगिन्दरनगर उपमंडल में ढेलु पंचायत के तहत योरा गाँव के 23 वर्षीय नवदीप सिंह (पुत्र ज्ञान चंद) अब इस दुनिया में नहीं रहा. उसके इस प्रकार चले जाने से समूचे जोगिन्दरनगर में शोक लहर दौड़ गई है. जोगिन्दरनगर डॉट कॉम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है.
दोनों किडनियां थी फेल
ज्ञात रहे कि नवदीप की दोनों किडनियां फेल हो चुकी थीं. नवदीप का इलाज़ काफी समय से चंडीगढ़ में चल रहा था. नवदीप के परिवार को जब आर्थिक सहायता की दरकार थी तो कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे. लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था.
पढ़ाई में था मेधावी
नवदीप जोकि बचपन से ही पढाई में मेधावी रहा वह किसी झौला छाप डाक्टर के द्वारा दी गयी गलत दवाओं की चपेट में आ गया था और उसकी दोनों किडनियां फेल हो गई थीं . गरीब परिवार से सम्बंधित नवदीप किसी भी तरह से नशों से दूर रहा था.
आज हुआ अंतिम संस्कार
नवदीप का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से घर लाया गया था तथा आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. उधर ढेलू ग्राम पंचायत के प्रधान राजेश ठाकुर ने इस दुखद हादसे पर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.